वनप्लस की वॉच में हुई कटौती, अब बस इतनी कीमत पर मिलेगी स्मार्टवॉच

0
65
वनप्लस की वॉच में हुई कटौती, अब बस इतनी कीमत पर मिलेगी स्मार्टवॉच


OnePlus Watch: वनप्लस वॉच की कीमत में कटौती हुई है. लॉन्च के करीब एक साल के बाद कंपनी ने इसकी कीमत कम की है. यह स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Moonlight Silver में पेश की गई है. इसे 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में पिछले साल पेश किया गया था. वनप्लस ने इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है. बता दें, इस प्राइस रेंज में OPPO और Amazfit जैसे ब्रांड्स के स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में पहले से उपलब्ध है.

OnePlus Watch Discount

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के Moonlight Silver कलर वेरिएंट के दाम में कटौती की है. इसकी कीमत 14,999 से घटकर 13,999 हो गई है. वहीं इसके Midnight Black वेरिएंट की कीमत जस की तस 14,999 रुपये ही है. स्मार्ट वॉच की इस नई कीमत को ई-कामर्स वेबसाइट Amazon और  OnePlus की ऑफिशियल साइट पर अपडेट कर दिया गया है.

OnePlus Watch Features

  • OnePlus के इस स्मार्टवॉच में 1.39-inch AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 454 x 454 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करती है.
  • यह स्मार्टवॉच सक्रेच रेजिस्ट्रेंट्स फीचर के साथ पेश की गई है.
  • OnePlus Watch में 110 वर्कआउट मोड के साथ-साथ जॉगिंग और रनिंग के लिए ऑटोमेटिक डिटेक्शन दिए गए हैं.
  • OnePlus Watch GPS, स्लीप, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) और हार्ट रेट को मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है.
  • OnePlus Watch लिमिटेड ऐप्स और वॉच फेस भी ऑफर करती है.
  • OnePlus Watch में RTOS-style (Real Time Operating System)सॉफ्टवेयर दिया गया है.
  • OnePlus Watch को OnePlus TV के रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने दावा किया है की यह ऑटोमेटिक टीवी को बंद कर सकती है.
  • OnePlus Watch IP68 वाटर प्रूफ है.
  • OnePlus Watch में 402mAh बैटरी मिलती है. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद दो हफ्ते तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Amazon Deal: सिर्फ 3,387 रुपये में अपना बनायें iPhone 13, जानिये फोन को इंस्टॉलमेंट पर लेने के फायदे



Source hyperlink