सैमसंग के इस न्यू लॉन्च फोन जैसा नहीं कोई दूसरा फोन, कीमत में देता है सबसे महंगे आईफोन को टक्कर

0
53
सैमसंग के इस न्यू लॉन्च फोन जैसा नहीं कोई दूसरा फोन, कीमत में देता है सबसे महंगे आईफोन को टक्कर


Amazon Sale On Samsung Phone: 2 सितंबर से एमेजॉन से खरीद सकते हैं सैमसंग का न्यू लॉन्च फोन Samsung Galaxy Z Fold4 5G. इस फोन पर लॉन्चिंग ऑफर में कई तरह की डील मिल रही है. इस फोन को स्मार्ट वॉच और वायरलेस चार्जर के साथ खरीदने का ऑप्शन है. फोन पर 8 हजार रुपये का कैशबैक है. फोन को बैश, ग्रेग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. जानिये इस फोन के सभी फीचर्स और क्या होने वाला है इसका डील प्राइस

Link For All Amazon Deal And Offer

1-Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Beige, 12GB RAM, 256GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers 

इस फोन में 12GB रैमके साथ 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत है 1,99,999 रुपये लेकिन डील में 23% का ऑफ मिलेगा जिसके बाद इसे 1,54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 8 हजार रुपये का कैशबैक है. फोन पर 12,750 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन को 7,296 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीदा जा सकता है.

Link For All Amazon Deal And Offer

2-Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Beige, 12GB RAM, 512GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

इस फोन में 12GB रैमके साथ 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत है 1,99,999 रुपये लेकिन डील में 18% का ऑफ मिलेगा जिसके बाद इसे 1,64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर बाकी कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर सेम हैं

Amazon Deal On Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Beige, 12GB RAM, 256GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

3-Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Phantom Black, 12GB RAM, 256GB Storage) + Galaxy Watch4 Classic Bluetooth (46mm, Black) 

फोन में एक कॉम्बो सैमसंग स्मार्ट वॉच के साथ है. इसकी कीमत है 2,37,998 रुपये लेकिन डील में 33% का ऑफ है जिसके बाद इसे 1,57,998 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ Galaxy Watch4  मिल रही है. फोन पर बाकी कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर सेम हैं

Amazon Deal On Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Phantom Black, 12GB RAM, 256GB Storage) + Galaxy Watch4 Classic Bluetooth (46mm, Black)

क्या खास है इस फोन में

  • ये फोल्ड फोन है और इस टेक्नॉलोजी में सिर्फ सैमसंग ये फोन बनाता है. ये फोन दो साइज में यूज किया जा सकता है. फोल्ड फोन में एक स्क्रीन 6.2 इंच है और पूरा खोलने पर 7.6-inch का स्क्रीन है. इसमें मल्टी व्यू का ऑप्शन है जिससे मेन स्क्रीन पर एक साथ कई विंडो ओपन कर सकते हैं
  • ये प्रोफेशनल फोन हैं जिनमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन है. इसमें लैपटॉप की तरह टास्क बार भी दिया है
  • इस फोन की खासियत हैंड्स फ्री सेल्फी है जिसमें फोन को फोल्ड करके रखने के बाद भी आप बिना हाथों का यूज किये टाइमर से सेल्फी ले सकते हैं
  • फोन के फ्रंट कवर और बैक कवर पर Corning Gorilla Glass Victus दिया है. फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर है, फोन IPX8 रेटेड वॉटर रेसिस्टेंस है
  • फोन में 3700 mAh की बैटरी है जो 15W Wireless चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें पावर शेयर भी है जिससें ये दूसरे डिवाइस से बैटरी पावर ले सकता है
  • फोन में प्रो ग्रेड रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा है, 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का 3X ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो कैमरा है.  इस फोन में खासतौर पर कम लाइट या रात में भी बहुत अच्छे फोटो आते हैं.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source hyperlink