999 रुपये में आने वाले बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, मिलता है इतना कुछ

0
144
999 रुपये में आने वाले बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, मिलता है इतना कुछ


Best Broadband Plan Under 1,000: कोरोना काल के बाद से ब्रॉडबैंड इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ गया है.  इसकी बड़ी वजह यही है कि लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. कोरोना के बाद से आज के समय में भी एक तरफ जहां अधिकतर लोगों का वर्क फ्रॉम होम चल रहा है, वहीं बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज भी हो रही हैं. इसके अतिरिक्त, मनोरंजन के लिए भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको 999 रुपये में Airtel, Jio, BSNL और ACT Fibernet के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.

Airtel Xstream 999 Rs Plan

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fibre) के इस प्लान में ग्राहकों को 200एमबीपीएस की स्पीड मिल जाती है, जिससे वे आसानी से डाउनलोडिंग और अपलोडिंग कर पाते है. इस प्लान में कुल 3.3TB डाटा दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. इसके अलावा, इसे प्लान में एक महीने की वैलिडिटी होती है. 

Jio Broadband 999 Rs Plan

जियोफाइबर (Jio Fibre) का यह प्लान काफी लोकप्रिय है. जियो फाइबर के इस 999 रुपये वाले प्लान का नाम गोल्ड है. इस प्लान में ग्राहकों को 150 एमबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट मिलता है. खास बात यह है कि इस प्लान में डाउनलोडिंग और अपलोडिंग दोनों ही स्पीड बराबर है. इस प्लान में भी एयरटेल की तरह 3.3TB इंटरनेट दिया जाता है. जियो के इस प्लान में Amazon Prime, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal+, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Disney+ Hotstar, Voot Select, SonyLiv, Zee5, ALT Balaji, and JioSaavn सभी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

BSNL Fibre 999 Rs Plan

BSNL फाइबर के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग + 150Mbps की स्पीड + 2000GB डाटा मिलता है. यह डाटा खत्म होने के बाद 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है. इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar, Hungama, SonyLIV, Zee5, Lionsgate, ShemarooMe, Voot और YuppTV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

ACT Fibernet 999 Rs Plan

एक्ट फाइबरनेट (ACT Fibernet) के इस प्लान का नाम Rapid Plus है. इसमें 1000GB डाटा + 100Mbps की स्पीड मिलती है. इसमें भी Zee5 औरACT Stream TV का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

आपका स्मार्टफोन Virus का शिकार तो नहीं? यहां जानें वायरस पता लगाने का बेहद आसान तरीका



Source hyperlink