Compnay Fires Workers: इस कंपनी से 5500 कर्मचारियों को निकाला बाहर, बड़ी संख्या में हुई छंटनी

0
70
Compnay Fires Workers: इस कंपनी से 5500 कर्मचारियों को निकाला बाहर, बड़ी संख्या में हुई छंटनी


Chinese Company Tencent Fires Workers : दुनिया में आर्थिक हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते कई कंपनी अपने कर्मचारियों की छुट्टी कर करने में जुटी है. आपको बता दे अमेरिका जैसे बड़े देशों में आर्थिक हालत ख़राब है. बड़ी से बड़ी कंपनी में किसी न किसी कारण को बताकर भर्तियों पर रोक लगाई जा चुकी है. जिन लोगों को कंपनी ज्वाइन करने के लिए कहा गया था, अब उन लोगों को वर्क फ्रॉम होम यानि घर से काम करने के आदेश दिए गए है. इस बार चीनी समूह टेंसेंट (Chinese Company Tencent) ने अपने 5,500 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है. 

बड़ी संख्या में हुई छंटनी
चीनी समूह टेंसेंट ने अपने जून तिमाही में 19.8 अरब डॉलर का राजस्व हासिल किया है. चीन की सबसे बड़ी वीडियो गेमिंग (Video Gaming) और सोशल मीडिया कंपनी (Social Media Company) ने दूसरी तिमाही में अपने पेरोल से लगभग 5,500 कर्मचारियों की छंटनी की है.

ये बताया कारण 
इस मामले में कंपनी का कहना है कि, टेंसेंट ने 2014 के बाद पहली बार अपने कर्मचारियों की संख्या घटाई है. जून के अंत तक कर्मचारियों की संख्या 110,715 हो गई है, जो मार्च में 116,213 थी. टेंसेंट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पोनी मा हुआटेंग, का कहना है कि, दूसरी तिमाही के दौरान, हमने गैर-प्रमुख व्यवसायों को सक्रिय रूप से बाहर कर दिया है. 

बड़े घाटे का अनुमान 
मार्केट विश्लेषकों की माने तो 25 अरब युआन का अनुमान नहीं है. इस अवधि में शुद्ध आय 18 अरब युआन तक पहुंच गई, जो 1 साल पहले की तुलना में 56 प्रतिशत कम है. टेंसेंट चीन की सबसे बड़ी खाद्य वितरण कंपनियों (Food Delivery Companies) में से एक, मीटुआन (Meituan) में अपनी कुछ या सभी 17 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

IRCTC Data Monetization: IRCTC आपके डेटा से करेगी कमाई, 1000 करोड़ कमाने की योजना, टेंडर हुआ जारी

LIC Aadhaar Shila Scheme : सिर्फ 29 रुपये निवेश करके महिलाये बनेगी आत्मनिर्भर, मिलेगी 4 लाख की मोटी रकम, ये है प्लान



Source hyperlink