While sharing the images, Kangana Ranaut penned down some strains written by Javed Akhtar. She captioned the image, “ख़ैर मैं प्यासा रहा मगर उसने इतना तो किया मेरी पलकों की क़तारों को वो पानी दे गया उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी ग़म भी शायद वो बराए मेहरबानी दे गया उम्र भर दोहरूँगा ऐसी कहानी दे गया -जावेद अख़्तर” (Image courtesy – @kanganaranaut/Instagram)