Flex Mode: सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में अपने फोल्डेबल फोन सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के तहत Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 को पेश किया गया है. Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 में फोल्डिंग फीचर के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए है. इन लेटेस्ट फीचर में फ्लेक्स मोड (Flex Mode) भी शामिल है.
फ्लेक्स मोड में फोन की फोल्डिंग डिस्प्ले को आधा फोल्ड करके आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के फ्लेक्स मोड को यूज करने के आसान तरीकों के बारें में बताने जा रहे हैं.
फ्लेक्स मोड का इस्तेमाल कैसे करें?
Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 फोन में फ्लेक्स मोड इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको फोन में ओरिएंटेशन लॉक (नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग शेड) को ऑफ करना होता है. इसके बाद आपको एप को ओपन करके फोन को लैपटॉप की तरह आधा फोल्ड करना है. इसके बाद आपको फोन की आधी स्क्रीन पर कंटेंट और आधी स्क्रीन पर एप को कंट्रोल करने वाली कीज दिखाई देंगी. बता दें, आप फ्लेक्स मोड का इस्तेमाल करके कैमरा, कैलकुलेटर, गैलेरी और यूट्यूब को भी चला सकते हैं. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि सभी मोबाइल की ऐप्स में फ्लेक्स मोड का यूज नहीं किया जा सकता है.
फ्लेक्स मोड को सपोर्ट करने वाले एप की लिस्ट
- Calculator (कैलकुलेटर)
- Calendar (कैलेंडर)
- Camera (कैमरा)
- Clock (क्लॉक)
- Google Duo (गूगल ड्यू)
- Gallery (गैलरी)
- Internet (इंटरनेट)
- Phone (फोन)
- Samsung Free (सैमसंग फ्री)
- Samsung Health (सैमसंग हेल्थ)
- Samsung TV Plus (सैमसंग टीवी प्लस)
- YouTube
उपरोक्त एप के अलावा अन्य किसी एप में फ्लेक्स मोड का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ और सेटिंग करनी पड़ेंगी. आपको इसके लिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर Advanced Features ऑप्शन में Labs में जाना होगा. इसके बाद आपको Flex Mode Panel को चुनना है. इसके बाद आप अन्य एप में फ्लेक्स मोड का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Independence Day 2022: ‘हर घर तिरंगा’ सर्टिफिकेट घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप