Google Play Store: गूगल के गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को दस साल पूरे हो चुके हैं. गूगल ने इस इकोसिस्टम को पहली बार 2012 में पेश किया था. इसके बाद से ही इसने अपनी इतनी पहचान बनाई कि अब गूगल प्ले स्टोर के एप, गेम और डिजिटल कंटेंट का इस्तेमाल 190 देशों के 2.5 बिलियन लोग हर महीने कर रहे हैं. इस मौके पर गूगल ने कहा, “कंपनी स्थानीय अवसरों और चुनौतियों के लिए भारत में लगातार इन्वेस्टमेंट को जारी रखेगी ताकि हम गूगल प्ले स्टोर पर अच्छे और जरूरी एप लगातार बनाते रहें.”
भारत में गूगल प्ले स्टोर के 10 साल का सफर
(*10*)
प्ले स्टोर के इस्तेमाल में भारत सबसे आगे
गूगल इंडिया प्ले पार्टनरशिप के डायरेक्टर आदित्य स्वामी ने कहा, “हमारे साथ काम करते हुए करीब 20 लाख लोगों ने अपना बिजनेस सेटअप किया है. हम चाहते हैं कि हर एक डेवलपर के आइडिया को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाया जाए. गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने और इस्तेमाल के मामले में भी भारत दुनिया में सबसे आगे है. हम देख रहे हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म से रोज कई लोगों को जॉब और ग्लोबल अवसर मिल रहे हैं.”
WhatsApp यूजर्स जल्द ही Delete किए Messages को कर पाएंगे रिकवर, आ रहा Undo फीचर