Earthquake in Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कटरा (Katra) में बीते तीन दिनों में तीन बार और बुधवार रात एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. जिससे इलाके में रहने वाले दहशत में आ गए हैं. भूकंप के ये झटके बुधवार रात करीब ग्यारह बजकर 4 मिनट पर और 11 बजकर 52 मिनट पर महसूस किए गए.
जम्मू-कश्मीर के कटरा में बुधवार रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका रात को करीब ग्यारह बजकर 4 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप का एपीसेंटर (Epicenter) जमीन से 5 किमी गहराई में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कटरा से 62 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.
An earthquake of magnitude 4.1 occurred 62km ENE of Katra, Jammu & Kashmir, at round 11:04 pm at present. The depth of the earthquake was 5 km beneath the bottom: National Center for Seismology pic.twitter.com/9sMmA5CLc9
— ANI (@ANI) August 24, 2022
एक घंटे में दो बार आया भूकंप
वहीं बुधवार रात एक ही घंटे के अंदर आए दूसरे भूकंप के झटके ने हर किसी को सकते में डाल दिया. बुधवार रात आया दूसरा भूकंप करीब 11 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया. जिसका केंद्र कटरा से 60 किलोमीटर पूर्व की ओर बताया गया. वहीं इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 की रही.
पहले भी आया भूकंप
फिलहाल इन दिनों जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं. दो दिन पहले सोमवार को देर रात जम्मू कश्मीर में छह घंटे में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसमें पहला भुकंप सोमवार रात कटरा में दो बजकर 20 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.9 मापी गई थी. दूसरा भूकंप देर रात तीन बजकर 21 मिनट पर आया और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गयी.
तीसरी बार उधमपुर से 29 किमी. पूर्व में 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके देर रात तीन बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए. वहीं चौथी बार भूकंप मंगलवार को सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर आया. इस भूकंप का केंद्र उधमपुर से 26 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में आया, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 थी.
इसे भी पढ़ेंः
क्या 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर जाएगी कांग्रेस की कमान? दिवाली के करीब मिलेगा पार्टी को नया अध्यक्ष