(*24*)Congress New President: कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तमाम अटकलों को खत्म करते हुए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एलान किया है कि 28 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक वर्चुअल होगी. जिसमें पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों पर मुहर लगेगी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के देश से बाहर होने की वजह से यह बैठक वर्चुअल आयोजित की जा रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अक्टूबर में दीपावली के आसपास कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा. दोबारा अध्यक्ष बनने को लेकर राहुल गांधी की ‘ना’ ने अध्यक्ष पद के चुनाव में रुचि बढ़ा दी है. इसके साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या 24 सालों के बाद कांग्रेस की कमान गांधी परिवार से बाहर जाएगी?
कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि अशोक अध्यक्ष बन सकते हैं, लेकिन वह खुद राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने के लिए अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यदि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा होगी. उन्हें कार्यकर्ताओं की भावना समझनी चाहिए’. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने का आग्रह करने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘आम कार्यकर्ताओं की भावना है कि इस कठिन समय में राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व संभाले. राहुल गांधी के अलावा दूर–दूर तक अध्यक्ष बनने के लिए कोई नजर नहीं आ रहा है. उनके निजी फैसले से ज्यादा जरूरी पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना है’.
(*24*)राहुल गांधी की ना!
राहुल गांधी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि वह फिर से अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार से बाहर किसी अन्य नेता को पार्टी की कमान सौंपने की वकालत की थी. इसी साल अगस्त में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनने पर राजी कर लिया था. राहुल गांधी ने भले ही पद पर नहीं रहे, लेकिन परदे के पीछे से पार्टी के फैसलों में वह अहम भूमिका निभाते रहे.
(*24*)अध्यक्ष पद के लिए यह नाम है चर्चा में
कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनने के लिए तमाम नेताओं के नाम चर्चा में हैं. इनमें अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खरगे, अंबिका सोनी, मीरा कुमार जैसे नाम शामिल हैं. सबसे ज्यादा गहलोत के नाम की चर्चा चल रही है. कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं का गुट यानी जी23 क्या अपना उम्मीदवार उतारेंगे. जबकि पार्टी के कुछ नेता सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनते हुए देखना चाहते हैं.
(*24*)अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में कितना लगेगा समय?
कांग्रेस संगठन चुनाव कमेटी के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने जानकारी दी अध्यक्ष के चुनाव पर यदि मतदान होता है तो पूरी प्रक्रिया चार हफ्तों में संपन्न होगी. जबकि केवल एक नामांकन हुआ तो दो हफ्ते में चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में पूरे देश से करीब 9 हजार मतदाता मतदान करेंगे. हाल ही में संपन्न हुए सदस्यता अभियान में कांग्रेस ने 6 करोड़ सदस्य बनाने की बात कही है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में औपचारिक मुहर लगाई जाती है.
(*24*)7 सितंबर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी 7 सितंबर से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. विदेश से लौटकर राहुल गांधी चार सितंबर को दिल्ली में मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. वह रैली में शामिल होने के बाद 5 सितंबर को गुजरात कार्यकर्ता सम्मेलन में भी प्रतिभाग करेंगे. जबकि भारत जोड़ो यात्रा पांच महीने तक चलेगी. जो 14 प्रदेशों से होकर गुजरेगी.
(*24*)यह भी पढ़ें-
(*24*)Congress YouTube Account: कांग्रेस का आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट डिलीट, पार्टी ने दिया ये बड़ा बयान