यह एप आपके स्मार्टफोन को बना देगा CCTV Camera, बिना पैसे खर्च किए हो जाएगी पूरे घर की निगरानी

0
68
यह एप आपके स्मार्टफोन को बना देगा CCTV Camera, बिना पैसे खर्च किए हो जाएगी पूरे घर की निगरानी


Smartphone Camera Tips: ज्यादातर लोगों को अपने घरों की सुरक्षा की चिंता रहती है. घर में अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न किए जाएं तो चोर घर को निशाना बनाकर सेंध कर सकते हैं. ऐसे में, आपकी गैर मौजूदगी में घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता हैं. अब ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगवाते हैं. हालांकि हर किसी व्यक्ति का बजट इसे लगवाने का नहीं होता है. इसे लगवाने का खर्च 5000 से 20, 000 रुपये तक आ जाता है.

अगर आप भी अपने घर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और आपका बजट CCTV लगवाने का नहीं है तो हम आज आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना पैसे खर्च किए घर की निगरानी कर सकेंगे. हमारे बताए तरीके से घर की सुरक्षा करने के लिए आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन होना चाहिए. इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. आइए इस तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

इस ऐप को करें डाउनलोड 

अगर आप अपने घर में कम खर्च में कैमरा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अल्फ्रेड कैमरा (Alfred Camera) ऐप को अपने पुराने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है. साथ ही अपने नये स्मार्टफोन पर भी आपको ये ऐप डाउनलोड करना है. ये ऐप आपके स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने का काम करता है. एक बार आप अपने नये और पुराने स्मार्टफोन में ये ऐप डाउनलोड कर करते हैं तो आपके पास विकल्प होता है कि दोनों में से एक स्मार्टफोन को आप कैमरा और दूसरे स्मार्टफोन को मॉनीटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.  

Alfred Camera कैसे करता है काम

दोनों स्मार्टफोन्स में ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको बस ये डिसाइड करना है कि आप कौन से स्मार्टफोन क्या रोल प्ले करवाना चाहते है. ये डिसाइड होने के बाद आपको कैमरा वाले स्मार्टफोन को उस लोकेशन पर फिट कर देना है जहां से आप आसानी से अपने घर की निगरानी कर सकें. ये प्रोसेस करने के बाद आपको स्मार्टफोन को चार्जिंग ऑफर करनी है, जिससे स्मार्टफोन डिस्चार्ज ना हो जाए. इसके बाद आपको दोनों ही स्मार्टफोंस को एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ना है. इस बात का भी ख्याल रखना है कि जहां आपने अपने कैमरे वाले स्मार्टफोन को लगाया है वो जगह कवर हो, जिससे धूल, धूप और बारिश का असर इस पर न हो सके.

अब सरहद पर रहने वालो को भी मिलेगी अच्छी मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी, इस पॉलिसी में हुआ बदलाव



Source hyperlink